नोएडा (उत्तर प्रदेश)। गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक सोसाइटी की 22वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर एक किशोरी की मौत हो गई। सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-24 थाने के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे का परिवार सूरजपुर की एक सोसाइटी में रहता है।
उन्होंने बताया कि दुबे की 17 वर्षीय बेटी की 22वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई। सिंह के अनुसार, आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरी प्रक्रिया के बाद देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किशोरी ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में कोई शिकायत की जाती है तो पुलिस घटना की जांच करेगी।