नोएडा: थाना प्रभारी की बेटी की 22वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

नोएडा (उत्तर प्रदेश)। गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक सोसाइटी की 22वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर एक किशोरी की मौत हो गई। सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-24 थाने के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे का परिवार सूरजपुर की एक सोसाइटी में रहता है।

उन्होंने बताया कि दुबे की 17 वर्षीय बेटी की 22वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई। सिंह के अनुसार, आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरी प्रक्रिया के बाद देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किशोरी ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में कोई शिकायत की जाती है तो पुलिस घटना की जांच करेगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment