गजरौला (अमरोहा), संवादपत्र । रविवार की देर रात नेशनल हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन कांवड़िए घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं राहगीरों की मदद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, डिडौली थाना क्षेत्र के गांव पतेई खालसा निवासी गौरव पुत्र गुड्डू रविवार की रात बाइक से गांव निवासी दीपक के साथ ब्रजघाट से गंगाजल लेने जा रहा था। उधर, बरेली के फतेहगंज निवासी राजकुमार रामेश्वर व जसपाल के साथ बाइक से बृजघाट से जल भरकर लौट रहा था। जैसे ही नेशनल हाईवे पर गजरौला के पास पहुंचे तो दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में राजकुमार व गरौव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दीपक, रामेश्वर व जसपाल घायल हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने रामेश्वर व जसपाल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने बताया कि मामले में मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।