विदेश ,संवाद पत्र । Hezbollah Chief Dead or Alive: इजराइली डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि शुक्रवार को बेरूत में हुए हमले में हसन नसरल्लाह मारा गया है. इजराइल के इस दावे को ईरान ने खारिज करते हुए कहा है कि, ‘हमें हिजबुल्लाह चीफ के सुरक्षित होने का भरोसा है क्योंकि हम अपने सूत्रों पर संदेह नहीं करते हैं जिन्होंने हमें नसरल्लाह की सुरक्षा की पुष्टि की है।
इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि कर दी है, लेकिन ईरान इस दावे को मानने को तैयार नहीं है. ईरान ने IDF के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि हमारे सूत्रों के मुताबिक हिजबुल्लाह चीफ जिंदा हैं।
इजराइली सेना ने शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़ा हमला किया. इजराइल के मुताबिक यह हमला हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर किया गया था और इस हमले में हसन नसरल्लाह और उसकी बेटी समेत तमाम लोग मारे गए हैं तो वहां मौजूद थे. इजराइली डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर लिखा है कि- ‘नसरल्लाह अब दुनिया को डरा नहीं पाएगा.’
इजराइल के दावे को ईरान ने किया खारिज
वहीं ईरान ने इजराइली सेना के इस दावे को खारिज कर दिया है. ईरान की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, ‘दुश्मन सेना ने हिजबुल्लाह चीफ सैयद हसन नसरल्लाह के मारे जाने की आधिकारिक घोषणा की है, लेकिन हमें हिजबुल्लाह चीफ के सुरक्षित होने का भरोसा है क्योंकि हम अपने सूत्रों पर संदेह नहीं करते हैं जिन्होंने हमें नसरल्लाह की सुरक्षा की पुष्टि की है.’
ईरान की ओर से कहा गया है कि उन्हें मिले ताजा अपडेट के मुताबिक नसरल्लाह सुरक्षित है और अल्लाह उसे लंबी जिंदगी दें. साथ ही ईरान ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियां जटिल हैं और संपर्क स्थापित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ईरान के मुताबिक वह इस मामले में हिजबुल्लाह के आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहा है क्योंकि तभी तस्वीर साफ हो पाएगी.
हिजबुल्लाह सूत्रों ने बताया था सुरक्षित
हालांकि IDF के दावे से पहले हिजबुल्लाह के करीबी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया था कि हिजबुल्लाह चीफ सुरक्षित है, लेकिन शुक्रवार शाम के बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया है. ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी ने भी नसरल्लाह के सुरक्षित होने की पुष्टि की थी. तस्नीम न्यूज़ के मुताबिक इजराइल के इस हमले में हिजबुल्लाह की एक्जीक्यूटिव काउंसिल के प्रमुख सैयद हाशेम सफीद्दीन समेत सभी टॉप लीडर सुरक्षित हैं.
माना जा रहा है कि जब तक इजराइल की ओर से नसरल्लाह के मारे जाने का कोई सबूत पेश नहीं किया जाता या फिर खुद हिजबुल्लाह इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता तब तक हसन नसरल्लाह की मौत को लेकर सस्पेंस यूं ही बरकरार रहेगा.
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह कौन है?
हसन नसरल्लाह का जन्म 1960 में लेबनान के बेरूत में हुआ था. 1992 में जब नसरल्लाह ने हिजबुल्लाह की कमान संभाली, तब उसकी उम्र महज 32 साल थी. माना जाता है कि 1982 में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इजराइल के खिलाफ लड़ने के लिए हिजबुल्लाह की स्थापना की थी, 90 के दशक में नसरल्लाह इस संगठन का सबसे बड़ा चेहरा बन चुके थे. इससे पहले हिजबुल्लाह चीफ रहे सैय्यद अब्बास अल-मुसावी को इजराइल ने एक हेलीकॉप्टर हमले में मार डाला था।