मिर्जापुर‚ संवाद पत्र। नवरात्रि के दौरान मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसमें देश-विदेश से लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन के साथ अस्थाई टिकट काउंटर और यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी, जिसमें ठहरने की सुविधा और शुद्ध पेय जल भी शामिल हैं।
शारदीय नवरात्रि का आयोजन 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक होगा, जिसमें अनुमानित 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे। मुख्य रूप से बिहार और झारखंड से अधिकतर भक्त मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आते हैं। रेलवे ने भक्तों की सुविधा के लिए 11 ट्रेनों के अस्थाई ठहराव और पांच अतिरिक्त अनारक्षित टिकट काउंटर के साथ एक पूछताछ केंद्र की स्थापना का निर्णय लिया है।
- टिकट काउंटर दो शिफ्टों में संचालित होंगे, जिसमें 19 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।
- भक्तों के लिए स्टेशन पर पांच स्टॉल और पांच पेयजल वॉटर पॉइंट की व्यवस्था की गई है।
- 10 मोबाइल स्नान घर और 20 मोबाइल शौचालय भी स्टेशन पर उपलब्ध होंगे।स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाएं
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह के अनुसार, विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर सिविल प्रशासन की एम्बुलेंस और सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड की ओर से प्राथमिक चिकित्सा के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध होगी। ब्रिगेड के 30 कर्मचारी शिफ्टों में तैनात रहेंगे, साथ ही यात्रियों की मदद के लिए स्काउट गाइड की टीम भी स्टेशन पर मौजूद रहेगी।