अवध विवि में विश्व पर्यटन दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
अयोध्या, संवाद पत्र : डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में विश्व पर्यटन दिवस पर शुक्रवार को “पर्यटन और शांति” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर आयुक्त, संतोष कुमार शर्मा व विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह किया गया। मुुख्य अतिथि नगर आयुक्त संतोष कुमार ने कहा कि पर्यटन को पैशन से जोड़िए। जितना इन्फॉर्मेशन आपके पास होगा। इससे पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या स्प्रिचुअल टूरिस्ट स्थल बन रहा है। आज अयोध्या आधुनिक पर्यटन बनने की ओर अग्रसर है। इसे सभी मिलकर त्रेता युगीन अयोध्या से जोड़ना होगा।
उन्होंने कहा कि पर्यटन से जुड़े विद्यार्थियों को अयोध्या के स्थानीय चीजों का ज्ञान रखना होगा। अध्यक्षता करते हुए व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि अयोध्या पर्यटन नगरी के साथ आध्यात्मिक नगरी भी है। पर्यटन के विद्यार्थियों को अयोध्या के अनुरूप अपने को तैयार करना होगा। संचालन प्रो शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ महेन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया।