धूम 4: रणबीर कपूर के हाथ लगी सबसे बड़ी फिल्म! 1000 करोड़ कमाई करने की उम्मीद ।

By Sanvaad News

Updated on:

Follow Us

मनोरंजन ,संवाद पत्र । रणबीर कपूर ने पिछले साल 900 करोड़ी फिल्म ‘एनिमल’ दी. इस वक्त रणबीर के पास कई बड़ी-बड़ी फिल्में मौजूद हैं. एक तरफ वो ‘रामायण’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके हाथ सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म लग गई है. ‘धूम 4’ में रणबीर कपूर की एंट्री हो गई है।

साल 2004 में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के साथ आदित्य चोपड़ा ने ‘धूम’ रिलीज की थी. इस फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. ‘धूम 2’ में विलेन के तौर पर ऋतिक रोशन पर बड़ा दांव खेला गया था, फिर ‘धूम 3’ आई और खलनायक का किरदार आमिर खान की झोली में जा गिरा. कमाल की बात ये है कि ऋतिक और आमिर की ‘धूम’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. बीते काफी वक्त से ‘धूम’ फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट की चर्चा हो रही थी. अब ‘धूम 4’ को लेकर खबर आ रही है कि ये पिक्चर रणबीर कपूर के हाथ लग गई है।

पिंकविला की एक रिपोर्ट की माने तो ‘धूम 4’ अब आदित्य चोपड़ा की देखरेख में YRF के प्री-प्रोडक्शन स्टेज में एंटर कर चुकी है. धूम फ्रेंचाइजी आदित्य चोपड़ा के लिए बेहद खास है. जिस तरह की चीज़ें पसंद की जा रही हैं, उसे ध्यान में रखते हुए इसके अगले पार्ट पर काम शुरू कर दिया गया है. पिछले सभी पार्ट्स की तरह, ‘धूम 4’ की स्क्रिप्ट भी विजय कृष्ण आचार्य के साथ आदित्य चोपड़ा द्वारा विकसित की गई है. मेकर्स की कोशिश रहेगी कि वो कुछ ऐसा दिखा पाएं, जो पहले किसी ने न देखा हो.

‘धूम 4’ में हुई रणबीर कपूर की एंट्री

रिपोर्ट की मानें तो रणबीर कपूर को ‘धूम 4’ के लिए लीड रोल में कास्ट किया गया है. रणबीर के साथ मेकर्स की पिछले लंबे वक्त से चर्चा चल रही है. मेकर्स की बातें सुनने के बाद रणबीर ने भी धूम फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने में दिलचस्पी दिखाई है. आदित्य चोपड़ा को लगता है कि धूम की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए रणबीर कपूर एक सही फैसला साबित होंगे।

YRF की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी

‘धूम 4’ में रणबीर कपूर नेगेटिव रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं. माना ये भी जा रहा है कि इस फिल्म में पुराने एक्टर नहीं होंगे. अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की जगह दो नए एक्टर्स को कॉप के लिए कास्ट किया जाएगा. फिल्म की कहानी पूरी तरह से फ्रैश होगी, इसलिए कैरेक्टर्स भी नए लिए जाएंगे. फिल्म की कोर-स्टोरी को लॉक कर लिया गया है. फिल्म की टीम अभी कास्टिंग स्टेज पर है. ‘धूम 4’ को हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म भी माना जा रहा है. YRF साल 2025 के अंत में या 2026 की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।


Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment