दूसरे का प्लॉट दिखाकर 47 लाख की ठगी, पैसे मांगने पर दी हत्या की धमकी

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

आरोपियों ने कई बार में कराए ट्रांसफर, उन्हीं पैसों से दी पीड़ित को मारने की सुपारी

संवादपत्र । सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दोस्त ने दूसरे का प्लॉट दिखाकर 47 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित से कई बार में पैसे ट्रांसफर कराए। प्लॉट का बैनामा कराने की बोलने पर दिए पैसों से हत्या करवाने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

थाना क्षेत्र के मऊ निकट एफसीआई गोदाम निवासी इरफान हुसैन ने दी तहरीर में बताया है कि हरथला मोहल्ला खेड़ा निवासी फारूक व इमरान दोनों भाई हैं। दोनों का उनके घर पर आना जाना है। फारूक दिव्यांग हैं। फारूक ने एक दिन आशियाना में कृष्णा आर्थोपेडिक हॉस्पिटल के सामने 350 वर्ग मीटर प्लॉट बेचने के लिए कहा। फिर दोनों में 50 लाख रुपये में सौदा तय हो गया।

इमरान ने फारूक को जून 2020 से मई 2023 तक कई बार में ट्रांसफर व नकद में 46 लाख 95 हजार रुपये दे दिए। पैसे देने के बाद इमरान प्लॉट के दस्तावेज मांगे। फारूक ने देने से इन्कार कर दिया। फारूक ने कहा पहले पूरे 50 लाख रुपये दे दो उसके बाद तुम्हारे नाम बैनामा कर दूंगा। संदेह होने पर इमरान ने सच्चाई का पता लगाना शुरू कर दिया।


पड़ोसियों ने इमरान को बताया है कि जिस प्लॉट का सौदा तय हुआ है, वह किसी दूसरे व्यक्ति का है। सच्चाई सुन इमरान के पैरों तले जमीन खिसक गई। पैसे वापस मांगने पर टालमटोल करने लगा। आरोप है कि 21 मई 2024 को फारूक अन्य साथियों को लेकर घर आ धमका। कहासुनी पर दिए पैसों से हत्या कराने की धमकी देने लगा। इमरान के सामने फारूक के साथियों ने सुपारी देने की बात कबूली। पुलिस से शिकायत पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment