ग्रामीणों ने एक आरोपी को दबोचा, दूसरा फरार मौके से बाइक, जूते, घड़ी व पर्स बरामद

बभनजोत, गोंडा, संवादपत्र जनपद के खोंडारे थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात शौच के लिए गयी मां बेटी को बाइक सवार दो युवकों ने दबोच लिया और मां के सामने ही उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। मां ने विरोध किया तो उसकी बेरहमी से पिटाई की। पिटाई से वह बेहोश होकर गिर गयी।
मां-बेटी की चीख पुकार सुनकर पिता दौड़कर मौके पर पहुंचा तो बेटी को निर्वस्त्र देख सहम गया। मौके पर पहुंचे गांव के अन्य लोगों ने एक आरोपी को दबोच लिया जबकि दूसरा भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से बाइक, जूते, पर्स व घड़ी बरामद की है। आरोपी दूसरे समुदाय के हैं और पीड़िता के गांव के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है और मां-बेटी को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुस्साहसिक वारदात से गांव में तनाव की स्थिति है।
पीड़िता की मां के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम वह बेटी के साथ गांव के बाहर शौच के लिए गयी थी। इसी बीच गांव के ही रहने वाले दो युवक बाइक से आ धमके और बेटी को घसीटने लगे। उसने विरोध किया तो लात घूंसों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। पिटाई से वह गिर गयी तो आरोपी बेटी को गन्ने के खेत में घसीट ले गए और उसके सामने ही बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बेटी की चीख सुनकर वह बेहोश होकर गिर गयी।
इसी दौरान पीड़िता का पिता और गांव के अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। बेटी को निर्वस्त्र देख पिता शर्मसार हो गया। गांव के लोगों को देख आरोपी भागने लगे तो ग्रामीणों ने एक आरोपी को दबोच लिया। दूसरा आरोपी भागने में कामयाब रहा। तत्काल घटना की सूचना डायल 112 पर दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस टीम ने घटनास्थल से आरोपी की बाइक, पर्स, घड़ी व जूता बरामद किया है।
पीड़िता के पिता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने घायल मां बेटी को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित परिवार अनुसूचित जाति का है, जबकि आरोपी दूसरे समुदाय के बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर गांव में तनाव है। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया आरोपी शादाब पुत्र अली हसन को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम में लगाई गई हैं।
सीओ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
इस दुस्साहसिक वारदात की सूचना मिलने पर सीओ मनकापुर आरके सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल में भर्ती पीडिता से मुलाकात की। सीओ ने पीड़ित परिवार को आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है। सीओ ने बताया कि पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भेजी गयी है। घटना की जांत पड़ताल की जा रही है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें में लगी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।