रुद्रपुर, संवाद पत्र । जहां साइबर अपराध का ग्राफ बढ़ा है। वहीं ठगों ने ठगी करने का नायाब तरीका भी खोज लिया है। ऐसे ही एक मामला शहर के व्यापारियों के साथ घटित हुई है। जहां एक ही व्यक्ति पहले दुकानों पर जाकर हजारों की खरीददारी करता है और भुगतान के नाम पर फर्जी पेटीएम कर देता है।
फर्जी पेटीएम का शिकार व्यापारियों ने एसएसआई का घेराव कर शिकायती पत्र सौपा। उन्होंने आगाह किया कि यदि संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हुई,तो आंदोलन किया जाएंगा। मंगलवार को व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा,कोषाध्यक्ष संदीप राय सहित पीड़ित दुकानदार कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने एसएसआई अशोक कुमार का घेराव कर तहरीर सौपी।
उनका कहना था कि पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति कन्फैक्शनरी,किराना स्टोर व बेकरी की दुकानों पर जाता है और हजारों रुपये की खरीददारी कर पेटीएम करता है। जहां आरोपी दुकानदार को भुगतान का मैसेज तक दिखाता है। जिसमें फर्म का नाम भी आता है और जब व्यापारियों ने जाने के बाद बैलेंस की जांच की,तो पाया कि दुकानदार को कोई भी भुगतान नहीं हुआ।
बताया कि अब तक आरोपी चार दुकानदारों से 25830 रुपये की ठगी कर चुका है। उन्होंने जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। इस मौके पर अनिल अरोड़ा,मंदीप सिंह नागपाल,प्रवीण कुमार,प्रवीण अनेजा्,श्याम सुंदर खुराना आदि मौजूद रहे।