नई दिल्ली , संवाद पत्र । राष्ट्रीय राजधनी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक पिता हीरालाल कारपेंटर थे और चारों बेटियां दिव्यांग थी। घर कई दिन से बंद था। जब बदबू आई तो पुलिस ने गेट तोड़कर लाशें निकालीं। घर से सल्फास गोलियां और जूस के पैकेट मिले हैं। बता मृतक की पत्नी की एक साल पहले ही कैंसर से मौत हो चुकी थी।
दिल्ली के स्प्रिंग कुंज में पिता ने चार अविवाहित बेटियों का संगठन जहर दी जान, क्षेत्र में उभार दिया।
By Sanvaad News
Updated on: