गैंग वर्चस्व पर युवक की हुई दिन दहाड़े हत्या
नाई की दुकान में घुसकर युवक को उतारा मौत के घाट
कसाई के चाकू से गोदकर हुई युवक की हत्या
ओसामा ने छोड़ी गैंग, छोड़नी पर गई दुनिया
मड़ियांव इलाके के फैजुल्लागंज में युवक की हत्या
एंकर/वियो : लखनऊ में एक नया गैंग सक्रिय हुआ है, यह गैंग पुलिस को चकमा देकर लोगों के बीच अपना डर बना रहा था… इसी डर को कायम रखने के लिए दो बदमाशों ने ओसामा नामक युवक की दिन दहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी… इतना ही नहीं यह बदमाश हत्या कर बड़ी आसानी से मौके से भाग निकले… इस वारदात के बाद से पुलिस इस गैंग को तोड़ने में भी लगी हुई है… जिसमें पुलिस ने कासिम और शयान को गिरफ्तार कर वारदात में शामिल चाकू को भी बरामद किया है।
वियो : आपको बताते चलें कि शनिवार की दोपहर ओसामा पुलिस चौकी फैजुल्लागंज पहुंचा था… वापस आकर जैसे ही नाई की दुकान पर पहुंचा तभी तीन युवक एकाएक पहुंचे और दो युवकों ने चाकू से हमला करते हुए ओसामा को मौत की नींद सुला दी… सबसे बड़ी बात यह रही कि पुलिस को मृतक ने पहले ही कहा था उसकी हत्या की जा सकती है… लापरवाही में ओसामा की हत्या के बाद अधिकारी ने चौकी इंचार्ज अकबर अली को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है… सुनिए इस पूरे खुलासे पर पुलिस अधिकारी से हमारे संवाददाता की खास बात चीत।।