मनोरंजन , बॉलीवुड /संवाद पत्र । केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस साल दिग्गज बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजेगी. इसका ऐलान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को इस साल दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर सोमवार को इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने बताया है कि मिथुन को ये अवॉर्ड 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान दिया जाएगा. इस साल नेशनल अवॉर्ड्स का आयोजन 8 अक्टूबर को होगा।
अश्विनी वैष्णव ने मिथुन के नाम का ऐलान करते हुए ट्वीट किया, “मिथुन दा के सफर ने पीढ़ियों को प्रेरणा दी है. भारतीय सिनेमा में मिथुन चक्रवर्ती जी के योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के सेलेक्शन ज्यूरी ने उन्हें ये अवॉर्ड देने का फैसला किया है. उन्हें सम्मान उन्हें 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह के दौरान 8 अक्टूहर 2024 को दिया जाएगा। ”