दलजीत कौर ही नहीं, इन TV हसीनाओं की भी दूसरी शादी रही नाकाम, एक झटके में तबाह हुआ बसा-बसाया घर

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

दलजीत कौर बीते कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने पिछले दिनों अपने पति निखिल पटेल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का जिक्र सोशल मीडिया के जरिए किया था, जिसके बाद हाल ही में निखिल पटेल को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई में देखा गया है। निखिल को किसी और के साथ देखकर अब ये तो साफ हो गया है कि दलजीत कौर की दूसरी शादी भी चल नहीं पाई और उन्हें एक बार फिर अपने जीवनसाथी से धोखा मिला। हालांकि दलजीत के अलावा भी कई एक्ट्रेसेज हैं जो दूसरी शादी टूटने का दर्द झेल चुकी हैं। 

इस लिस्ट में टीवी की पॉपुलर और ग्लैमरस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का नाम भी शामिल है, जो दो शादी टूटने का दर्द झेल चुकी हैं। श्वेता तिवारी​​​​​​​ ने पहली शादी राजा चैधरी से की थी। इस शादी में एक्ट्रेस ने काफी तकलीफें सही थी। इसलिए उन्होंने राजा को तलाक दे दिया और उनसे अलग हो गई। राजा से अलग होने के बाद श्वेता तिवारी​​​​​​​ ने  13 जुलाई, 2013 को अभिनव कोहली से शादी की थी, लेकिन अफसोस इस बार भी एक्ट्रेस की किस्मत खराब रही और उनकी ये शादी भी साल 2019 में टूट गई।

दीपशिखा नागपाल भी दो शादी टूटने का दर्द झल चुकी हैं। एक्ट्रेस ने साल 1997 में जीत उपेंद्र से पहली शादी की थी। कपल के दो बच्चे (बेटी विधिका और बेटा विहान) हैं। हालांकि शादी के 10 साल बाद 2007 में इनका तलाक हो गया। वहीं जीत से तलाक के बाद दीपशिखा नागपाल ने साल 2012 में एक्टर केशव अरोड़ा से दूसरी शादी की। लेकिन 4 साल बाद इनसे भी एक्ट्रेस का तलाक हो गया।

एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने पहली शादी सिर्फ 19 साल की उम्र में ही कर ली थी, जो कि ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और एक्ट्रेस ने अपने पति से तलाक ले लिया। फिर उन्होंने साल 2015 में अनुराग सोलंकी से शादी की और इस बार भी उन्हें धोखा ही मिला।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment