दबंगों ने बांके और वजनी हथियार से वार कर युवक को किया अधमरा
लखनऊ/ मलिहाबाद, संवाद पत्र : मलिहाबाद कोतवाली में एक महिला ने गांव के दबंगों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। महिला का आरोप है कि दबंगों उनकी पुश्तैनी जमीन को हथियाने की कोशिश की कर रहे हैं, रोके जाने पर दबंगों ने उनके परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में उसका देवर लहूलुहान हो चुका है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी है।
मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत काजीखेड़ा सेंधरवा गांव निवासी रामकांति की गांव के बाहर पुश्तैनी जमीन है। लिखित शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि बीते 28 अगस्त को उनके पट्टीदार राम भरोसे अपने परिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने लगे। इसके बाद महिला ने आरोपितों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की, बावजूद इसके पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते आरोपितों के हौसले बुंलद हो गए। उनका आरोप है कि रविवार की सुबह विपक्षी दबंगई के बल पर जमीन कब्जाने पहुंचे। इस दौरान महिला के परिवारिक सदस्य विरोध करने लगे।
इस पर पट्टीदार ने अपने परिवारिक सदस्यों के संग मिलकर महिला के परिवार पर हमला कर दिया। आरोपित धारदार और वजनी हथियार से मारपीट करने लगे। महिला का कहना है विपक्षियों ने देवर कल्लू पर धारदार हथियार से वार कर उसे लहुलूहान कर दिया। इसके बाद आरोपित पीड़िता व उसके परिवारिक सदस्यों को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट और जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।