अमेरिका। नें राष्ट्रपति चुनाव से पहले हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर से हमला करने की कोशिश हुई है।
अब से कुछ ही दिनों बाद अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाएंगे। हालांकि, इस बीच पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के करीब एक बार फिर से गोलीबारी हुई है। अमेरिका की खुफिया सेवा ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप इस सप्ताह के आखिर में वेस्ट कोस्ट के दौरे से फ्लोरिडा लौटे थे। यहीं पर ये घटना हुई है।
डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित
डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार टीम और खुफिया सेवा ने यह जानकारी दी है कि पूर्व राष्ट्रपति पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। FBI ने भी जानकारी दी है कि ट्रम्प पर उनके फ्लोरिडा गोल्फ क्लब में स्पष्ट हत्या का प्रयास किया गया था।
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अक्सर सुबह का समय गोल्फ खेलकर बिताते हैं और दोपहर का भोजन ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब वेस्ट पाम बीच में करते हैं। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि गोलियां ट्रंप के वेस्ट पाम बीच गोल्फ कोर्स के पास चलाई गई थीं या मैदान में।
कमला हैरिस ने दिया बयान
ट्रंप के करीब हुए हमले को लेकर डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का भी जवाब सामने आया है। कमला ने कहा कि उन्हें फ्लोरिडा में पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी संपत्ति के पास गोलीबारी की खबरों के बारे में जानकारी दी गई है। उन्हें खुशी है कि ट्रंप सुरक्षित हैं। अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। वहीं, व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया कि उन्हें यह जानकर राहत मिली है कि डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं।