Gautam Gambhir & Suryakumar Yadav: भारत ने दूसरे टी20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. इस तरह टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में श्रीलंका को हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारतीय टीम के सामने 162 रनों का लक्ष्य था. लेकिन बारिश के खलल के बाद टीम इंडिया को 8 ओवर में 78 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. भारतीय टीम ने 6.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रनों से हराया था. वहीं, अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टी20 30 जुलाई को खेला जाएगा.
सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के बीच क्या बातचीत हुई?
दरअसल, यह सीरीज सूर्यकुमार यादव के लिए कप्तान के तौर पर पहली सीरीज है. वहीं, भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर की पहली सीरीज है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत के बाद का है. इस वीडियो में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर को लंबी बातचीत करते देखा जा सकता है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि दोनों किस मुद्दे पर बात कर रहे हैं, लेकिन दोनों काफी देर तक बात करते रहे.
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ जीती सीरीज…
वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रनों का स्कोर बनाया. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 53 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा पथुम निशंका ने 24 गेंदों पर 32 रन बनाए. भारत के लिए रवि बिश्नोई सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को 2-2 कामयाबी मिली.