टनकपुर: महाविद्यालय छात्रों का आमरण अनशनजारी, स्वास्थ्य में गिरावट

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

टनकपुर, संवादपत्र । टनकपुर राजकीय महाविद्यालय में स्नातक और परास्नातक में सीटों की संख्या को बढ़ाए जाने, भूगोल के प्राध्यापक डॉ एम एस चौहान का स्थानांतरण किए जाने, आरोपी प्राध्यापक की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने, परीक्षाफल में हुई त्रुटियों को सुधारे जाने समेत सात सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आह्वान पर छात्र-छात्राओं द्वारा 12 जुलाई से कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

वहीं परिषद से जुड़े तीन छात्रों का आमरण अनशन शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है। अभी तक जिम्मेदार अधिकारी और कॉलेज प्रशासन द्वारा आंदोलन चला रहे छात्र-छात्राओं की कोई सुध ना लिए जाने से छात्र-छात्राओं में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। सात सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र छात्राएं 12 जुलाई से धरना प्रदर्शन कार्यक्रम चला रहे हैं वहीं 23 जुलाई से छात्र समीर सिंह, मनीष सिंह बिष्ट और सौरभ पांडेय आमरण अनशन में बैठे हुए हैं।

धरने पर बैठे छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। टनकपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में कई व्यापारियों के अलावा पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कुमाऊं संयोजक नरेश सकारी, जिला पंचायत सदस्य किरन देवी, रुचि धस्माना आदि जनप्रतिनिधियों ने भी धरना स्थल पर जाकर आंदोलन को समर्थन दिया है।

इधर धरना स्थल पर बैठने वालों में एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजत त्रिपाठी, नितिन मंगला, सुमित बोहरा, हिमानी, भावना, रुचि, मानसी, नितिन, नवाज, रोहन गड़कोटी, दीपांशु बिष्ट, भूमिका, चेतन समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment