टनकपुर:- दुष्कर्म के फरार कैदी को बिनवाल गांव के जंगल से दबोचा  

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

टनकपुर/चंपावत। 12 सितंबर को न्यायिक बंदी गृह लोहाघाट से फरार दुष्कर्म के आरोपी कैदी को पुलिस ने दबोच लिया है। फरार कैदी के कब्जे से एक अदद अवैध देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद हुए हैं। 
फरार कैदी पर पुलिस टीम पर फायरिंग करने और अवैध हथियार रखने के आरोप में थाना रीठा साहिब में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

मालूम हो कि बीते 27 अगस्त को चम्पावत कोतवाली के चल्थी चौकी क्षेत्र में 32 वर्षीय शंकर लाल चौधरी पुत्र विपत लाल चौधरी, निवासी ग्राम धर्मपुर, थाना सिसैया, नगर पालिका बेटकोट, महेंद्रनगर, जिला कंचनपुर नेपाल के खिलाफ एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। न्यायालय के आदेश से आरोपी न्यायिक हिरासत में लोहाघाट न्यायिक बंदीगृह में था।

 12 सितंबर को यह कैदी लोहाघाट के बंदी गृह से फरार हो गया। एसपी अजय गणपति ने बताया कि 13 सितंबर को रीठासाहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में फरार कैदी शंकर लाल को बिनवाल गांव जंगल क्षेत्र में दबिश देकर दबोचा गया। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। आरोपी कैदी के खिलाफ रीठासाहिब में बीएनएस  की धारा 109 और  3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।  पुलिस टीम में थानाध्यक्ष  कमलेश भट्ट, उपनिरीक्षक तेज कुमार,  हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, दीपक बिष्ट, हरीश नाथ,  कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment