टनकपुर, संवादपत्र । टनकपुर के पूर्णागिरि मार्ग में किरोड़ा नाले में पानी के तेज बहाव में श्रद्धालुओं से भरी जीप बह गई। जीप के साथ करीब नौ श्रद्धातु बह गए। एक की मौत हो गई है। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल प्रशासन के नेतृत्व में बचाव दस की टीमें घटनास्थत से श्रद्धातुओं को रेक्यू कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटना में एक महिला की मौत हो गई। जबकि चार लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए उपजिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया है। कुछ लोगों के लापता होने की सूचना है। सभी लोग पखरिया यूएस नगर के रहने वाले हैं। एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में रेस्क्यू पान जारी है।