झारखंड में, BJP का AJSU-JDU के साथ हुआ बड़ा गठबंधन, साथ मिलकर लड़ेगे चुनाव, CM सरमा ने किया बड़ा ऐलान।

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

झारखंड ,संवाद पत्र । असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ऐलान किया है कि बीजेपी झारखंड में AJSU और JDU के साथ गठबंधन में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. औपचारिक घोषणा ‘पितृ पक्ष’ के बाद की जाएगी. झारखंड विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में कराए जाऐंगे।

झारखंड में इस साल के आखिर में विधानसभा का चुनाव होना है. इस चुनाव को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार बड़ी घोषणा की. उन्होंने बताया कि बीजेपी झारखंड में एनडीए सहयोगियों AJSU पार्टी और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के साथ गठबंधन में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. सरमा बीजेपी के झारखंड चुनाव के सह प्रभारी भी हैं. उन्होंने बताया कि सीट-बंटवारे का समझौता जल्द ही पूरा हो जाएगा।

उन्होंने रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि बीजेपी, AJSU पार्टी और जनता दल यूनइटेड (JDU) के साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में उतरेगी, जिसके लिए सहयोगी दलों के साथ 99 फीसदी सीटों का बटवारे हो चुका है. वहीं, बची हुई सीटों को लेकर चर्चा चल रही है, जो जल्द ही पूरी हो जाएगी. इससे जुड़ी सभी औपचारिक घोषणा ‘पितृ पक्ष’ के बाद की जाएगी. जो 2 अक्टूबर को खत्म होंगे।

राजनीति में गठबंधन की रणनीति कैसे है जरूरी

राजनीतिक दृष्टिकोण में यह एक मजबूत गठबंधन साबित हो सकता है. बीजेपी अपनी चुनावी संभावनाओं को बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय ताकत को सही रूप से इस्तमाल करने का लक्ष्य रखती है और इसका सरल और सीधा उदारहण AJSU पार्टी और जनता दल के साथ किया यह गठबंधन है. साथ ही, आगामी चुनावों के लिए पार्टी अपनी शक्ति को मजबूत करने के साथ विपक्षी दलों के साथ प्रभावी मुकाबला करने पर विचार कर रही है.

विपक्षी दलों के खिलाफ एकजुट मोर्चा पेश करने के लिए गठबंधन की यह रणनीति बीजेपी के लिए काफी महत्तवपूर्ण है, खासतौर से उन राज्यों में जहां पार्टी को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. अब आगे देखने वाली बात यह होगी की चुनाव से पहले ये पार्टियां इस तरह से प्रचार करती हैं और वोर्टस से जुड़ने के लिए कितने प्रभावी ढंग से काम कर सकती हैं।


Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment