Aryan Khan Buys 2 Floors: शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान के दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने की खबरें हैं. रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने साउथ दिल्ली के पंचशील पार्क में दो फ्लोर खरीदे हैं. ये जगह शाहरुख खान और गौरी खान के लिए बहुत खास है. दरअसल, शाहरुख और गौरी के पास इसी बिल्डिंग का बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर है. गौरी खान ने ही इस बिल्डिंग को डिजाइन किया था. रिपोर्ट्स हैं कि आर्यन ने जो प्रॉपर्टी खरीदी है उसकी कीमत 37 करोड़ रुपये है.
इकोनॉमिक टाइम्स ने मेंशन किया कि डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, आर्यन खान ने मई 2024 में ट्रांसजेक्शन रजिस्टर की थी और 2.64 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी दी थी. बुटीक रियल एस्टेट के फाउंडर प्रदीप प्रजापति ने बताया कि ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई बॉलीवुड सेलेब्स इतनी हाई वैल्यू ट्रांसजेक्शन करें. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने साउथ दिल्ली के गुलमोहर पार्क को 23 करोड़ में बेचा था.
आर्यन ने जहां दो फ्लोर लिए हैं, उस पूरी प्रॉपर्टी की कीमत 200 करोड़ के आसपास है. कोविड के समय में शाहरुख खान ने अपने स्पेस को Airbnb के लिए रेंट पर दे दिया था.
आर्यन खान की बात करें तो वो लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड चलाते हैं. शाहरुख खान उनके ब्रांड को प्रमोट करते हैं. वहीं फिल्मों की बात करें तो आर्यन को एक्टिंग नहीं करनी है. वो डायरेक्शन में किस्मत आजमाना चाहते हैं. अभी तक उन्होंने इंडस्ट्री में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन वो जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट के साथ दिखेंगे. वो अपने पहले वेब शो में डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं.
वहीं शाहरुख खान की बात करें तो साल 2023 उनके लिए बेहद अच्छा रहा. उन्होंने तीन बड़ी हिट फिल्में दी. शाहरुख खान पठान, जवान और डंकी में नजर आएं. तीनों ही फिल्में चर्चा में रहीं. अब शाहरुख जल्द ही सुजॉय घोष की अगली फिल्म में नजर आएंगे. इसमें शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है.