‘’जय हिंद सर”….थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठ गया बंदर, इंस्पेक्टर ने दी सलामी

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

संवाद पत्र, अयोध्या : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रामनगरी अयोध्या में ऐसा दृश्य सामने आया, जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है। अयोध्या जनपद के रामजन्मभूमि थाने से फोटोग्राफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय की कुर्सी पर अचानक बंदर आकर बैठ गया है। इस पर इंस्पेक्टर देंवेद्र पांडे बंदर को सलामी देते दिखाई पड़ रहे हैं। अनोखी सलामी का सुर्खियां बटोर रहीं है।

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थाना राम जन्मभूमि में थाना प्रभारी की कुर्सी पर बंदर आकार बैठ गया। जिसे लोग बजरंगबली का स्वरुप बता रहे हैं।  प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय ने जैसे ही अपनी कुर्सी पर बन्दर को बैठे देखा उन्होंने सलामी देकर कहा “जय हिंद सर। देवेंद्र पाण्डेय का कहना है कि, अयोध्या धाम के कोतवाल है बजरंगबली और वही अयोध्या की सुरक्षा करते है।

प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठे बंदर की फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है, इसको देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि इंस्पेक्टर ने कुर्सी का सम्मान किया है, तो कुछ लोगों का यह भी मानना है कि पुलिसकर्मी ने हनुमान जी को सलामी दी है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment