जयपुर वाले दलाल ने भेजा है, मेरा काम कर दो साहब…Kanpur RTO में आया वाहन स्वामी, जानिए पूरा मामला

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

आरटीओ में जयपुर के दलाल का नाम लेकर आया वाहन स्वामी

कानपुर, संवादपत्र । कुछ दिनों पहले ही ट्रांसफर होकर कानपुर आये सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आलोक कुमार ने शनिवार को जयपुर से एक दलाल के मार्फत आये वाहन स्वामी का काम तो कर दिया लेकिन वाहन स्वामी को फटकार लगाई। 

शनिवार को दोपहर 12 बजे जयपुर से दो लोग कानपुर के आरटीओ पहुंचे और जयपुर के एक शख्स का नाम लेते हुए बताया कि दलाल ने उन्हें आपके पास भेजा है। एआरटीओ आलोक कुमार अभी पिछले दिनों ही आए हैं इसलिये वह जयपुर के दलाल को नहीं जानते थे। 

उन्होंने अपने को वाहन स्वामी बताने वाले शख्स को फटकार लगाई और कहा कि काम बताओ, किसी का नाम नहीं लेकिन वह बार बार एआरटीओ को इशारा देता रहा कि वह जयपुर से किसके मार्फत आया है। एआरटीओ ने फटकार लगाते हुए अपने मातहत को बुलाकर कहा कि जो भी वैध काम हो, कर दो। 

एआरटीओ ने उसे नसीहत दी कि यदि किसी का नाम लेकर आओगे तो कोई काम नहीं करेंगे। दरअसल देशभर के दलाल एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, जिस जिले का काम होता है, एक दूसरे को ट्रांसफर कर देते हैं। 

यदि आपको संभागीय परिवहन कार्यालय में कोई भी काम है तो किसी के चक्कर में नहीं पड़ें, यदि आपका काम वैधानिक होगा तो कोई उसे रोक नहीं सकता। किसी भी प्रकार की समस्या पर हमसे संपर्क करें।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment