चीनी मिल संघ के पूर्व महाप्रबंधक के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी, भ्रष्टाचार से जुड़े सुबूत तलाश रही टीम

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ, संवादपत्र । उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ के पूर्व महाप्रबंधक दिनेश चंद्र गुप्ता के ठिकानों पर सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने बुधवार को छापेमारी की। उनके कठौता झील के पास विजयंतखंड स्थित आवास और विभूतिखंड स्थित एक होटल पर टीम ने सुबह से डेरा डाल रखा है। होटल और आवास के अंदर किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है। जो लोग अंदर पहले से मौजूद थे उन्हें बैठा लिया गया है और टीम उनसे पूछताछ कर रही है। 

दिनेश चंद्र गुप्ता कुछ माह पहले ही चीनी मिल से सेवानिवृत्त हुए थे। टीम ने उनके आवास और होटल पर छापेमारी की। दोनों टीमें वहां दस्तावेज खंगाल रही है। 25 जुलाई को आय से अधिक संपत्ति के मामले में शासन के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मूल रूप से औरैया जिले के ठठराई मोहाल निवासी दिनेश चंद्र गुप्ता का वर्तमान निवास गोमती नगर के विजयंत खंड में रहते है।

शासन के आदेश पर जांच के बाद आय से अधिक संपत्ति पाए जाने पर विजिलेंस के लखनऊ सेक्टर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) बी व 13 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शासन ने यह जांच विजिलेंस के लखनऊ सेक्टर ने की थी।

आरोपी दिनेश चंद्र गुप्ता ने एक लोक सेवक के रूप में कार्यरत रहते हुए जांच के लिए निर्धारित अवधि में अपनी आय के सभी ज्ञात व वैध स्रोतों से कुल 2,61,59,349 रुपये आय अर्जित की  इस अवधि में उनके द्वारा परिसम्पत्तियां खरीदने और भरण-पोषण पर कुल 3,57,14,886 रुपये व्यय किया गया। इस प्रकार उन्होंने अपनी आय के सापेक्ष 95,55,537 रुपये का अधिक व्यय किया। इस संबंध में दिनेश चन्द्र गुप्ता द्वारा कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण भी प्रस्तुत नहीं किया गया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment