ग्रामीणों द्वारा कमला पंप नहर का किया गया घेराव : ग्रामीणों को देख अवर अभियंता मौके से फरार

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

नैनी/ प्रयागराज, संवादपत्र : बारा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा भोड़ी के ग्रामीणों ने कमला पंप कैनल पर बने पंप हाउस पर धरना व प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है की जब से नहर का निर्माण हुआ है तब से ग्रामीणों को पंप हाउस से ही बिजली आपूर्ति कराई जा रही थी। लेकिन जब से नए सहायक अभियंता यहा पर आए है तब से ग्रामीणों को जान बूझ कर परेशान किया जा रहा है।

जबकि ट्रांसफार्मर जल जाने के उपरांत ग्रामीणों ने नब्बे हजार रुपए चंदा करके ट्रांसफार्मर को ठीक कराया।अब सहायक अभियंता ग्रामीणों को बिजली देने से मना कर रहे है। जिससे ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर धरना व प्रदर्शन किया, जिससे अवर अभियंता मौके से फरार हो गए, उक्त ग्रामीणों का कहना है की जब तक बिजली आपूर्ति शुरू नही की जाएगी तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।

धरने में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के जिला उपाध्यक्ष ऋषि पांडेय, सुनील पटेल, अनिल पटेल, चंद्र मनी सिंह, विक्रमादित्य सिंह, लाल कोल, श्यामू पासवान, रंजीत सिंह,पवन कुमार, शशिकांत, रामसुंदर, रामू, मोती लाल, अंजना, तन्नू, रन्नु, माधुरी, इंद्रकली, प्रभावती, अंकिता, रामरती, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment