बरेली , संवादपत्र । शाही के गांव गौसगंज में करीब दो सप्ताह पहले हुए हमले में मारे गए पूर्व प्रधान के बेटे की मौत के मामले में मीरगंज विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर पीड़ित परिवार की मदद की मांग की। उन्होंने परिवार को मुआवजे के साथ सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिलाने का अनुरोध किया।
गौसगंज में 16 जुलाई को ताजिए निकालने के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद 19 जुलाई को दोनों पक्षों में टकराव हुआ जिसमें पूर्व प्रधान के बेटे तेजपाल की मौत हो गई थी। इस सांप्रदायिक बवाल के बाद अब तक करीब 43 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम से उन्हें अवगत कराया और पीड़ित परिवार को मुआवजा और शस्त्र लाइसेंस दिलाने का आग्रह किया। विधायक ने बताया कि घटना वाले दिन भी उन्होंने मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दी थी। मुख्यमंत्री ने मदद का आश्वासन दिया है।