गोविंदा : विदेश में बिना परमिशन के गोविंदा ने कर दिया कुछ ऐसा काम, पता चल जाता तो करना पड़ता परेशानियों का सामना !

By Sanvaad News

Updated on:

Follow Us

मनोरंजन ,संवाद पत्र । गोविंदा ने अपने दौर में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज की हैं. एक वक्त था जब सिनेमाघरों में उनकी फिल्मों के रिलीज होने का सिलसिला थमता ही नहीं था. लेकिन एक बार गोविंदा ने विदेश में फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसके चलते उनकी शामत भी आ सकती थी।

80-90 के दशक के किंग गोविंदा (Govinda) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा रहता था. सालभर उनकी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुआ करती थीं. उन्होंने एक वक्त पर एक साथ कई-कई फिल्मों में काम किया है. गोविंदा ने सिर्फ अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि अपने फ्री स्टाइल डांस के जरिए भी लोगों के दिलों पर राज किया है. आज भले ही गोविंदा फिल्मी पर्दे से दूर रहते हैं, लेकिन उनके काम के चर्चे आज भी होते हैं।

गोविंदा ने 80 के दशक में हिंदी सिनेमा में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और 90 के दशक में एक सक्सेफुल स्टार बन गए. अपने करियर की शुरुआत में गोविंदा ने 21 साल की उम्र में 75 फिल्में साइन कीं और बाद में उनमें से 25 छोड़ भी दीं. लेकिन लोग ये बात जानते हैं कि गोविंदा ने विदेश में अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान बिना परमिशन लिए ऐसा काम किया था, जिसके लिए उनकी शामत भी आ सकती थी.

बिना परमिशन के शूट कर लिया था गाना

दरअसल कास्टिंग डायरेक्टर-अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में लल्लनटॉप को दिए गए अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि डेविड धवन ने उनसे क्या कहा था. एक्टर की माने तो डेविड ने बताया था कि कैसे गोविंदा ने पेरिस में एफिल टावर के सामने 15 मिनट में एक गाने का सीक्वेंस शूट किया था. अभिषेक बनर्जी ने बताया कि डायरेक्टर डेविड धवन को एफिल टावर के पास एक गाने के सीन की शूटिंग करनी थी, हालांकि, उनके पास वहां शूटिंग करने की परमिशन नहीं थी।

अभिषेक ने आगे कहा, “गोविंदा ने ये बोला तू बस कैमरा ऑन कर और फटाफट जो ये स्टेप्स हैं ग्रुप के साथ 15-20 मिनट में डांस करके निकाल लीजिए.” गोविंदा ने बिना परमिशन के गाने का वो सीन शूट भी कर लिया. इस सीन को आप फिल्म के एक गाने में करिश्मा के साथ गोविंदा एफिल टावर के पास खड़े डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गोविंदा के इस कारनामे को देखकर जहां डायरेक्टर काफी खुश थे, वहीं उनपर ये काफी भारी भी पड़ सकता था. विदेश का कानून काफी स्ट्रिक्ट होता है. अगर गोविंदा उस वक्त पकड़े जाते, तो उनके लिए बड़ी मुसिबत भी हो सकती थी।


Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment