लखनऊ, संवादपत्र । राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थति होटल ताज के सामने बीते दिनों बारिश दौरान हुई हुड़दंग और महिला संग छेड़छाड़ के मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी नाबालिग है। वह पुलिस के डर से कानपुर में अपने मौसी के घर छिपा हुआ था। कानपुर के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर देखकर लखनऊ पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आरोपी गिरफ्त में आया।
बीते बुधवार को बारिश के समय होटल ताज के सामने सड़क पर जल भराव हो गया था। इस दौरान वहां कुछ लड़कों ने हुड़दंग शुरू कर दिया। उधर से गुजर रहे राहगीरों को बाइक से गिरा देते। उन पर पानी फेंकने लगते। इसी बीच एक युवक अपनी दोस्त से साथ जा रहा था। उसकी बाइक को धक्का देकर पानी में गिरा दिया। युवती के साथ छेड़छाड़ की।
इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई थी। लेकिन इस हुड़दंग के मुख्य आरोपी को पिछले पांच दिनों में गिरफ्तार नहीं कर सकी। कानपुर के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर देखकर पहचाना। इसके बाद लखनऊ पुलिस को सूचना दी।
किशोर न्याय बोर्ड के सामने किया जाएगा पेश
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक मुख्य आरोपी नाबालिग है। उसे किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश कर बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। अब तक इस मामले में 25 आरोपितों को पकड़ा जा चुका है। इसमें से तीन नाबालिग हैं। 22 को पुलिस जेल भेज चुकी है। अभी वीडियो फुटेज के आधार पर कई अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
हुड़दंग करने के बाद कानपुर भाग गया था
एसीपी गोमती नगर विकास जायसवाल ने बताया कि, आरोपी इंदिरानगर का रहने वाला है और 11वीं कक्षा में पढ़ता है। बुधवार को जैसे ही हुड़दंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही आरोपी कानपुर के चमनगंज स्थित अपनी मौसी के घर भाग गया था। तभी से वह वहां छिपा हुआ बैठा था।
पुलिस के मुताबिक, हुड़दंग के मेन आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीम गठित थी और पूरे लखनऊ में उसकी तलाश की जा रही थी। वह घर से बाहर नहीं निकल रहा था। ऐसे में उनकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। कानपुर में होने की सूचना पर टीम वहां पहुंची तो आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए बाल-दाढ़ी बनवाने सैलून गया था। सैलून से ही पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।