गोंडा:-राइडिंग राइडर्स को लेकर ई-चित्रित डायनासोर, वीडियो वायरल…

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

गोंडा, संवाद पत्र । धानेपुर थाना क्षेत्र के रेतवागाड़ा चिड़ियापुर चौराहे पर बुधवार को सवारी बैठाने को लेकर दो ई रिक्शा चालक आपस में भिड़ गये।दोनों के बीच कहा सुनी के साथ मार पीट हो गयी। दूसरे चालकों ने दोनों को किसी तरह से अलग किया। गाली गलौज और हाथापाई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

धानेपुर थाना क्षेत्र के गोंडा उतरौला मुख्य मार्ग पर स्थित कस्बा बाबागंज बाजार से रेतवागाड़ा चिड़ियापुर मोड़ पर प्रतिदिन वाहनों का जमावड़ा लगता हैं। यात्री यहीं खड़े होकर वाहनों की प्रतीक्षा करते हैं और अपने सुविधानुसार वाहनों पर सवार होकर यात्रा करते हैं। बताया जाता है  कि बुधवार को सवारी बैठाने को लेकर दो ई रिक्शा चालक आपस में भिड़ गए।

दोनों के बीच जमकर बहसबाजी  हुई और एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गयी‌। मामला बढ़ते बढ़ते पहले हाथापाई और फिर मारपीट तक पहुंच गया।मौके पर मौजूद अन्य चालकों व राहगीरों ने दोनों को अलग कर बीच बचाव कराया। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वायरल विडियो पर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक दिन की बात नहीं है। आए दिन यहां झगड़ा फसाद होता रहता है। यहां पुलिस की पिकेट ड्यूटी भी लगती है लेकिन पुलिस के लोग इस सबसे अंजान बने रहते हैं। ऐसे में यह विवाद किसी दिन गंभीर रूप ले सकता है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment