चॉपर की शक्ल मे दिख रहा उपकरण, जांच में जुटी पुलिस
गोंडा, संवादपत्र । देहात कोतवाली क्षेत्र के भुलभुलिया गांव में बाहर खेत मे बृहस्पतिवार की सुबह एक ड्रोननुमा उपकरण गिरने से गांव में हड़कंप मच गया। इसके गिरने की आवाज सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। यह डिवाइस ग्रामीणों के बीच कौतूहल का केंद्र बना है।
ड्रोननुमा यह उपकरण चॉपर की शक्ल में दिख रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस इस उपकरण को कब्जे में ले लिया है और इसके संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। देहात कोतवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह उपकरण यहां कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है।