गोंडा: फूल व्यापारी का अपहरण, किडनैपर ने मांगी 70 लाख की फिरौती, मोबाइल लोकेशन का पता लगाने में जुटी पुलिस

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

करनैलगंज/गोंडा, संवादपत्र । कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के रहने वाले एक फूल व्यापारी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है‌। बताया जा रहा है कि किडनैपर ने परिजनों को फोन कर 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। ‌अपहरण की वारदात से पूरे कस्बे में सनसनी हैं। पुलिस व्यापारी और अपहरणकर्ताओं के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश में जुटी है।

करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम बसेहिया के मजरा धौरहरा निवासी अर्जुन राजपूत फूलों की खेती और फूलों का व्यापार करता है। वह अपने खेत के फूलों को दूर दराज क्षेत्रों व बाहर से आने वाले व्यापारियों को बेंचता है‌। बुधवार की शाम को वह अचानक लापता हो गया था। रात्रि करीब 8 बजे अर्जुन के मोबाइल नंबर से परिवार के ही राकेश के पास एक फोन आया। 

फोन करने वाले ने खुद को किडनैपर बताते हुए परिजनों से 70 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। अर्जुन के किडनैप होने की जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए‌। किडनैपर ने बताया कि वह गोरखपुर से बोल रहा है और व्यापारी अर्जुन को गोरखपुर में ही रखा गया है। परिजनों की सूचना पर पुलिस अर्जुन के मोबाइल की लोकेशन खंगाली तो वह लखनऊ चारबाग की मिली। पुलिस 3 बजे लखनऊ पहुंची लेकिन तब तक उसका मोबाइल बंद हो चुका था।

मोबाइल के लोकेशन के सहारे पुलिस अपहरणकर्ताओं को तलाश करने में जुटी है। कोतवाली करनैलगंज के प्रभारी निरीक्षक अपराध शंभू सिंह का कहना है की तहरीर मिली है। लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम को रवाना किया गया है। मामले की सच्चाई व घटना की तस्दीक होने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस व सर्विलांस की टीम लगातार काम कर रही है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment