गोंडा: परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिलेगा सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रिशन, सप्ताह में एक दिन खायेंगे चिक्की-गजक, जानें कब से लागू होगी यह योजना

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

गोंडा, संवादपत्र । परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब मध्यान्ह भोजन (MDM) के साथ सप्ताह में एक दिन चिक्की गजक खाकर शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करेंगे। पीएम पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत बच्चों को अतिरिक्त पोषक तत्व उपलब्ध कराये जाने के निमित्त छात्रों को सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रिशन के अन्तर्गत अतिरिक्त खाद्य सामग्री दिए जाने का फैसला किया गया है। योजना नवंबर महीने से लागू होगी और मार्च महीने तक‌ चलेगी। इस पांच महीने की अवधि मे 19 दिन तक बच्चों को यह सप्लीमेंट मिलेगा। 

भारत सरकार ने पीएम पोषण योजनान्तर्गत बजट की उपलब्धता के अनुसार कुल आवर्ती बजट के 5 प्रतिशत फण्ड का उपयोग फ्लैक्सी फण्ड के अन्तर्गत किये जाने की व्यवस्था की है।‌ इसके अन्तर्गत ‘किचेन गार्डेन’ व ‘सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन’ के अन्तर्गत व्यय का प्राविधान है। इस बजट की उपलब्धता के आधार पर अब सरकार ने परिषदीय और सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन” उपलब्ध कराये जाने का फैसला किया है।

इसके तहत बच्चों को एमडीएम के साथ सप्ताह में एक दिन अतिरिक्त खाद्य सामग्री के रूप में मूंगफली और गुड़ से बनी चिक्की या गुड़ तिल और मूंगफली की गजक उपलब्ध करायी जायेगी। सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन के तौर पर चौलाई (रामदाना) का लड्डू या बाजरे का लड्डू भी दिया जा सकेगा। सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन देने के लिए बृहस्पतिवार का दिन तय किया गया है‌।बृहस्पतिवार को विद्यालय अवकाश की स्थिति में आगामी कार्यदिवस में वितरण किया जायेगा। उपलब्धता के आधार पर इसे स्थानीय स्तर पर ही खरीदा जा सकेगा। 

5 रुपये प्रति छात्र की दर से मिलेगा बजट

जिले के 2610 परिषदीय व 29 सहायता प्राप्त स्कूलों में करीब 3.25 लाख बच्चे एमडीएम खा रहे हैं। इन सभी छात्रों को सप्ताह मे एक दिन अतिरिक्त खाद्य सामग्री दी जायेगी। इस सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन के लिए प्रति छात्र पांच रुपये खर्च किए जायेंगे। योजना माह नवम्बर, 2024 से माह मार्च, 2025 तक की अवधि में संचालित की जायेगी। सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रीशन का वितरण विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व किया जायेगा।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment