मनकापुर/गोण्डा,संवादपत्र । मनकापुर कोतवाली के मछली गांव चौकी क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर के मजरे धनवा डिहवा के रहने वाले एक बुजुर्ग ने परिजनों से नाराज होकर नहर में छलांग लगा दी। शनिवार की सुबह बुजुर्ग का शव एलनपुर ग्रांट गांव के समीप नहर में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मछली गांव चौकी क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर के मजरे धनवा डिहवा के रहने वाले हंसराज वर्मा (62) परिवार से नाराज होकर शुक्रवार को साइकिल लेकर घर से निकले थे लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इसी बीच पता चला कि उनकी साउतिस मछली बाजार नहर पुलिया के पास खड़ी है।
परिवार के लोग वहां पहुंचे तो लोगों ने बताया कि एक बुजुर्ग साइकिल खड़ी कर नहर में कूद गए हैं। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग को तलाश करने की कोशिश की लेकिन रात होने के कारण उनका पता नहीं चल सका।
शानिवार सुबह एलनपुर ग्रांट गांव के पास नहर में एक शव उतराता हुआ दिखाई दिया तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला। इसी बीच तब तक धनवा डिहवा के रहने वाले रामजस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान अपने पिता हंसराज के रूप मे की। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात में बेटे की सूचना पर मृतक की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। सुबह शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।