गोंडा: दहेज हत्या के मामले में तीन लाख की रिश्वत मांगने वाला पेशकार निलंबित, पुलिस ने केस दर्ज किया गिरफ्तार  

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

गोंडा, संवादपत्र । दहेज हत्या के मामले फंसे एक युवक का नाम निकालने के बदले 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगना सीओ नगर के पेशकार को भारी पड़ गया है। शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पेशकार दिलीप प्रजापति को निलंबित कर दिया है। साथ ही शिकायतकर्ता की तहरीर पर आरोपी पेशकार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। नगर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एसपी ने तत्कालीन सीओ नगर के खिलाफ भी विभागीय जांच का आदेश दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा है। 

जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गोड़वा गांव के रहने वाले संतोष कुमार ने बताया कि 24 दिसंबर 2023 को उसके छोटे भाई पवन कुमार की पत्नी नीलू ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी थी। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त घर पर मृतका अकेले थी। इसके बावजूद मृतका के पिता कुन्ने निवासी रानीजोत देवरिया थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर ने मृतका के पति पवन कुमार समेत उसके पांच भाइयों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया था और मामले की जांच चल रही थी। 

संतोष कुमार का कहना है कि उसका पैतृक गांव केशवजोत में है जहां सभी भाई अलग अलग मकान बनाकर रहते हैं जबकि वह वर्ष 2009 से दुर्गोड़वा में रहता है‌। संतोष कुमार का कहना है कि घटना के लगभग दो माह बाद क्षेत्राधिकारी नगर के कार्यालय में तैनात पेशकार दिलीप प्रजापति ने अपने मोबाइल से उसे फोन किया और व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल करने के लिए कहा‌। जब उसने व्हाट्सएप पर कॉल किया तो पेशकार दिलीप ने मुकदमें में नाम निकालने के नाम पर उससे तीन लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। 

पीड़ित ने जब यह धनराशि देने में असमर्थता जतायी तो पेशकार ने कहा कि गहने, खेत, जमीन जो चाहे बेचो लेकिन पूरे तीन लाख रुपये चाहिए। तभी मदद होगी। पीड़ित संतोष ने दूसरे मोबाइल फोन पर यह बात रिकॉर्ड कर ली और मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने एसपी को दिलीप प्रजापति की कॉल रिकॉर्डिंग भी सुनाई और बताया कि पेशकार उसे लगातार परेशान कर रहा है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मामला संज्ञान में आने के बाद पेशकार दिलीप प्रजापति को निलंबित कर उसके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। 

पुलिस ने पीड़ित संतोष कुमार की तहरीर पर आरोपी पेशकार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं रिपोर्ट दर्ज कर उसे और गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। एसपी ने तत्कालीन सीओ नगर रहे विनय कुमार सिंह को खिलाफ भी विभागीय जांच करने का आदेश दिया है। विनय सिंह वर्तमान में सीओ तरबगंज को पद पर तैनात हैं।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment