बभनजोत/गोंडा, संवादपत्र । खोंडारे थाना क्षेत्र के बभनजोत मजरा पाठानडीह गांव मे तालाब के किनारे धान के खेत में शुक्रवार को एक मानव कंकाल पड़ा मिला। कंकाल मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकलवाया। देखने में शव 20-25 दिन पुराना लग रहा था। हालांकि सड़ जाने के कारण शव का सिर्फ ढांचा बचा हुआ है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। उसके शरीर पर काले रंग का सलवार लिपटा देख शव किसी युवती का होने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच में जुटी है।
खोड़ारे थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनजोत मजरा पाठानडीह गांव में लोगों ने शुक्रवार सुबह लगभग 8:30 बजे तालाब के किनारे लगे गन्ने से सटे धान के खेत में एक मानव कंकाल पड़ा देखा तो इसकी जानकारी ग्राम प्रधान मैराज अंसारी को दी गयी। ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष सर्वजीत गुप्ता ने कंकाल को खेत से बाहर निकलवाया। पुलिस ने कंकाल के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। कंकाल से अंदाजा लगाया जा रहा है कि लगभग 20-25 दिन पुराना है।
हालांकि कंकाल पर काले रंग का सलवार लिपटा मिला है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव किसी युवती का होगा। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश से तालाब व खेतों में अधिक पानी भरा हुआ था। आशंका है की कही से यह शव पानी में बह कर आया होगा। थानाध्यक्ष सर्वजीत गुप्ता ने बताया कि आसपास के लोगों से उसकी पहचान की कोशिश की गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आसपास के थानों में इसकी जानकारी भेजी गयी है। हो सकता हान कि कहीं किसी थाने में गुमसुदगी दर्ज करायी गयी हो। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।