गोंडा: जलाभिषेक के लिए कांवड़ लेकर जा रहे युवक की बिगड़ी तबीयत, मौत

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मनकापुर/गोंडा, संवादपत्र । अयोध्या स्थित सरयू नदी से जल लेकर जलाभिषेक के लिए मनकापुर स्थित बाबा करोहानाथ मंदिर जा रहे कांवड़िया युवक की बृहस्पतिवार की रात अचानक तबीयत‌ बिगड़ गयी। साथ के लोग आनन फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली बाजार पहुंचे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते परिजन रोते बिलखते सीएचसी पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है‌। वहीं परिजनों ने युवक की मौत को संदिग्ध बताया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर स्थिति स्पष्ट होगी। 

मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचपुती जगतापुर मजरा गंगाराम पुरवा निवासी पिंटू वर्मा (22) पुत्र गंगाराम वर्मा अन्य कई युवकों के साथ बुधवार की शाम कांवड़‌ यात्रा के लिए निकला था। अयोध्या स्थित पवित्र सरयू नदी से जल भरकर सभी वापस लौट रहे थे। बृहस्पतिवार की शाम सभी लोग मछली बाजार में रुके थे। युवक यहीं पर दुकान भी करता था।

शुक्रवार की सुबह उन्हे मनकापुर स्थित बाबा करोहानाथ मंदिर पर जलाभिषेक करना था लेकिन बृहस्पतिवार की रात में पिंटू की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। साथ के लोगों ने आनन फानन में उसे मछली बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डाक्टर आलोक चौधरी ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते परिजन रोते बिलखते सीएचसी पहुंच गए।

घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनकापुर व कस्बा चौकी प्रभारी सीएचसी पहुंचे। मृतक के पिता गंगा राम वर्मा ने बेटे की मौत को संदिग्ध बताया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था पिंटू

मृतक पिंटू वर्मा अपने पांच भाई- बहनों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई दिलीप कुमार वर्मा(40), कृष्ण कुमार वर्मा (35), पप्पू वर्मा(30), बड़ी बहन बिट्टू वर्मा(28) हैं। पिता गंगाराम वर्मा के पास 10 बीघा खेत है। जिससे परिवार का भरण पोषण होता है। माता शांती देवी गृहणी है। पिंटू मछली बाजार में बेल्डिंग मशीन व पंचर की दुकान चलाता था। उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा है‌।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment