गोंडा: करोड़पति बन सफाईकर्मी ने खरीदी 9 लग्जरी गाड़ियां, कमाई का तरीका जान अधिकारियों के उड़े होश

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

इनोवा, जायलो से लेकर स्कॉर्पियो व आर्टिगा तक का है कलेक्शन  

गोंडा, संवाद पत्र। नगर पालिका में तैनात एक सफाईकर्मी 9 लग्जरी गाड़ियों का मालिक निकला है। इनमें इनोवा व जायलो से लेकर ,महिंद्रा स्कॉरपियो व मारुति आर्टिगा की गाड़ियां शामिल हैं‌। पत्नी के नाम पर इनोवा है तो भाई के नाम पर आर्टिगा का रजिस्ट्रेशन है। आयुक्त के निर्देश पर करायी गयी जांच में इसका खुलासा हुआ है। परिवहन विभाग में सफाई कर्मी के नाम पर 9 गाड़ियां रजिस्टर्ड मिली हैं। सहायक संभागीय परिवहन आयुक्त (प्रशासन) ने गाड़ियों की डिटेल के साथ अपनी जांच रिपोर्ट अपर आयुक्त को भेजी है। उसकी इस कमाई ‌से अधिकारी हैरान हैं। अब प्रशासन सफाईकर्मी के प्रॉपर्टी और बैंक खातों की डिटेल खंगाल में जुटा है।

आयुक्त कार्यालय में संबद्ध सफाईकर्मी को बना दिया नाजिर, फाइलों में हेराफेरी कर बनाई करोड़ों रुपये की संपत्ति
नगर कोतवाली क्षेत्र के पोर्टरगंज का रहने वाला संतोष कुमार जायसवाल नगर पालिका में सफाई कर्मी के पद पर तैनात है। कुछ साल पहले संतोष को आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया था। यहां नियमों को दरकिनार कर वह नाजिर बन बैठा और फाइलों में हेराफेरी शुरू कर दी। फाइलों में हेराफेरी कर उसने करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित कर ली। उसने अपने और अपने परिजनों के नाम पर कई लग्जरी वाहन भी खरीद लिए। संतोष के इस खेल से अधिकारी अंजान बने रहे और वह बेफिक्र होकर फाइलों की हेराफेरी करता रहा।

आयुक्त की जांच में खुली पोल तो निलंबित‌ कर दर्ज करायी गयी एफआईआर 
फाइलों में हेराफेरी की शिकायत मिलने पर तत्कालीन आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने इसकी जांच कराई थी तो संतोष जायसवाल के कारनामों का खुलासा हुआ था। कार्यालय में नाजिर के पद पर रहते हुए सफाईकर्मी संतोष द्वारा फाइलों में हेराफेरी कर उन्हे गायब करने और करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद कमिश्नर के निर्देश पर सफाई कर्मी संतोष जायसवाल को निलंबित कर दिया गया था और उसके खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज कर दी गई थी। आयुक्त ने सदर तहसीलदार देवेंद्र यादव को संतोष जायसवाल की संपत्तियों की जांच करने का भी निर्देश दिया था। 

आयुक्त के आदेश पर सदर तहसीलदार ने ARTO  से मांगी थी जानकारी 
आयुक्त के आदेश पर सदर तहसीलदार ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को चिट्ठी लिखकर संतोष के लग्जरी गाड़ियों के संबंध में जानकारी मांगी थी।वर्तमान कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने भी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को वाहनों के बारे में जांच करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। अब सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ने अपनी जांच रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

आरोपी सफाई कर्मचारी एक नहीं बल्कि 9-9 लग्जरी गाड़ियों का मालिक निकला है। यह वाहन उसके, उसके भाई और उसकी पत्नी के नाम है। सफाई कर्मचारी संतोष जायसवाल के नीम पर स्विफ्ट डिजायर,अर्टिगा मारुति सुजुकी, महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा इनोवा और महिंद्रा जायलो है,जबकि भाई उमाशंकर जायसवाल के नाम एक अर्टिगा मारुति सुजुकी और पत्नी बेबी जायसवाल के टोयोटा इनोवा गाड़ी खरीदी गई है।

बैंकों से मांगा गया सफाईकर्मी के बैंक खातों का हिसाब 
इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद अब अधिकारियों की नजर सफाई कर्मचारी संतोष जायसवाल के प्रॉपर्टी और बैंक खातों पर टिक गई है। उसके बैंक खातों को खंगाला जा रहा हैं। बैंकों से पिछले पांच साल के बीच हुए लेन देन का रिकॉर्ड तलब किया गया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment