गोंडा: एक इंस्पेक्टर व 24 उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल, राजकुमार सरोज को AHTU थाने का चार्ज, पुलिस लाइन से थानों पर भेजे गए दारोगा

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

गोंडा, संवादपत्र । कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए एसपी विनीत जायसवाल ने बुधवार को एक इंस्पेक्टर व 24 सब इंस्पेक्टर की तैनाती में फेरबदल किया है। पुलिस लाइन में तैनात रहे इंस्पेक्टर राजकुमार सरोज को एएचटीयू थाने का इंचार्ज बनाया गया है‌। सब इंस्पेक्टर संजीव वर्मा डीसीआरबी प्रभारी बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन से 23 अन्य उपनिरीक्षकों को जिले के विभिन्न थानों और चौकी पर तैनाती दी गयी है‌।

खोड़ारे थाने में तैनात रहे उप निरीक्षक प्रदीप गंगवार को सोनी गुमटी चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक सुनील कुमार पाल को जिगना, अरुण कुमार को न्यायालय‌ व उप निरीक्षक उपेंद्र यादव को भानपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक गजेंद्र पांडेय को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली देहात बनाया गया है।

 कटरा बाजार थाने में तैनात रहे उप निरीक्षक सुनील कुमार को उमरीबेगमगंज व छपिया से अवनीश शुक्ला को इटियाथोक भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात रहे उपनिरीक्षक सुभाष विश्वकर्मा को थाना तरबगंज, धीरेंद्र सिंह छपिया, सुनील कुमार वर्मा उमरीबेगमगंज, प्रशांत गुप्ता छपिया, सावन कुमार सिंह कोतवाली देहात ,सोम प्रताप सिंह खोंड़ारे, राकेश पांडेय कोतवाली नगर व प्रदीप सिंह सेंगर को थाना मनकापुर भेजा गया है‌।

इसी तरह पुलिस लाइन से उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह को मोतीगंज, सूबेदार यादव को महिला थाना, मुन्नीलाल सिंह नवाबगंज, मृत्युजंय तिवारी धानेपुर, रामदरश यादव वजीरगंज,सुशील पांडेय कोतवाली देहात, अमरनाथ पांडेय मनकापुर व राम आसरे यादव को तरबगंज भेजा गया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment