गैंगरेप के बाद फोड़ दी आंखें: हरदोई में छात्रा का झाड़ियों में मिला था शव, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को पकड़ा, सिपाही घायल

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

हरदोई। छात्रा संग रेप के बाद उसकी हत्या करने वाले दूसरे हत्यारोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें पैर में गोली लगने से हत्यारोपी ज़ख्मी हो कर गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। इस बीच एक कांस्टेबिल भी ज़ख्मी हुआ। बता दें इस मामले में बुधवार को ही साण्डी पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया था। साण्डी थाने के  कुंदरौली सादिकपुर निवासी महेश पाल की 16 वर्षीय पुत्री मालती पाल हसौंलिया के एसएमडी इण्टर कालेज में 10 वीं की छात्रा थी।

29 जुलाई (सोमवार) की शाम को वह खेत पर चारा लेने गई हुई थी, काफी देर तक वापस नहीं लौटी, घर वाले उसकी तलाश करने लगे, उसी बीच घर से तकरीबन 300 मीटर की दूरी पर प्राथमिक स्कूल के पास झाड़ियों में उसका शव पड़ा हुआ देखा गया। दोनों आखों और होंठ पर ज़ख्म होने और उसका हुलिया देख कर रेप के बाद हत्या किए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह और गला दबा कर हत्या किए जाने की बात सामने आई थी।

पुलिस ने दी गई तहरीर पर केस दर्ज की और एसपी नीरज कुमार जादौन की गाइड लाइन पर चलते हुए वारदात का खुलासा करने में जुट गई। उसी बीच बुधवार को एसएचओ साण्डी छोटे लाल ने अपनी टीम के साथ एक हत्यारोपी विपिन पुत्र वीरेंद्र निवासी कुंदरौली सादिकपुर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा हत्यारोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी थी। 

इस बीच गुरुवार की सुबह पुलिस को सुराग़ लगा कि वह जिस हत्यारोपी सोनू को ढूंढ रही है, वही सोनू सेमरा गांव के पास मौजूद है। इसका पता होते ही एसएचओ साण्डी छोटे लाल अपनी टीम के एसआई सूर्य मणि यादव,एसआई आदित्य मौर्या,एसआई  प्रमोद कुमार पाल व एसआई (यूटी) शुभम पाण्डेय और कांस्टेबिल हरि श्याम, रामानंद गौर, पवन सिंह व विशाल कुमार के साथ सेमरा गांव में घेराबंदी कर दी।

खुद को पुलिस के बीच घिरा हुआ देख कर सोनू ने गोली चला दी, उधर पुलिस की तरफ से अपने बचाव में चलाई गई गोली सोनू पुत्र चन्द्रपाल निवासी कुंदरौली सादिकपुर के दाहिने पैर जा लगी,जिससे वह ज़ख्मी हो कर गिर पड़ा,उसी बीच पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। मुठभेड़ में कांस्टेबिल हरिश्याम भी ज़ख्मी हो गया।

हत्या से पहले ही फोड़ दी थी छात्रा की दोनों आंखें! 

हरदोई। छात्रा के दोनों हत्यारोपी उसी के गांव के है,उन्होनें छात्रा को पकड़ कर पहले बारी-बारी से रेप किया, छात्रा  ने उन्हें पहचान लिया था। उसी के चलते एक हत्यारोपी ने उसके दोनों पैर पकड़ लिए और दूसरे ने दोनों आंखें फोड़ दी, छात्रा चिल्लाई तो एक ने गला और दूसरे ने उसका मुंह दाब लिया, जिससे उसकी वहीं पर तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

अपहरण और रेप किए जाने का पहले से दर्ज है केस

पुलिस से हुई मुठभेड़ में पकड़ा गया छात्रा का दूसरा हत्यारोपी सोनू काफी शातिर किस्म का है। उसके ऊपर साल 2021 में अपहरण और रेप करने का केस दर्ज है। इतना ही नहीं इससे पहले साल 2020 में उसने कुछ बच्चियों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी,जिसका केस उसके ऊपर साण्डी थाने में दर्ज है। बताया जाता है कि उसकी इन्ही हरकतों के चलते गांव वालों को उससे दहशत लगती थी, लोग उससे दूर ही रहते थे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment