गुंडागर्दी का आतंक स्थानीय लोगों ने की मारपीट में रोज़ाना करते हैं चोरी पढ़ें पूरी ख़बर

By संवाद पत्र

Published on:

Follow Us

उत्तर प्रदेश महोबा संवाद पत्र :-जनपद माहोबा में स्थित मत्स्य विभाग का जलाशय चंद्रावल डैम स्थित है जहाँ मत्स्य विभाग ने चंद्रावल जलाशय को ठेके पर दे दिया है अतः वहाँ ठेकेदार के माध्यम से देख रेख में रखे हुए कर्मचारी रोज़ाना अपनी दिनचर्या में गश्त करते रहते हैं जलाशय की सुरक्षा हेतु बोर्ट के ज़रिये जलाशय का भ्रमण करते हैं उसी दौरान कुछ स्थानीय लोग जलाशय के अंदर चोरी करते हुए देखे गए जिन्हें समझाया गया और बोला गया कि यह गवर्नमेंट से ठेके पे ले लिया गया है अतः आप इसमें मछली नहीं निकाल सकते है और स्थानीय लोगों की गुंडागर्दी है इस क़दर बढ़ गई है अपने कुछ और स्थानीय साथियों के साथ जलाशय की देख रेख कर रहे कर्मचारियों को पकड़कर उसको मारा पीटा उनके गश्त का साधन जलाशय के अंदर जो बोर्ट है उसे भी तोड़ दिया ठेकेदार के माध्यम से जो कर्मचारी वहाँ स्टीमर चलाने के लिए रखे हुए हैं उनका मोबाइल सभी लोगों को पकड़कर छिना उनके साथ मारपीट किये तथा वे अपनी जान बचाकर कैसे भी वहाँ से भागे और पुलिस प्रशासन का साथ लेना चाहा पर पुलिस प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिला स्थानीय लोगों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है इस बढ़ती रही गुंडागर्दी को कौन रोकेगा

संवाद पत्र

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment