गाज़ीपुर‚ संवाद पत्र। गाज़ीपुर में एक पिटाई का दिल दहला देने वाला विडिओ सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को राड और डंडो से उसके सिर पर ईट से वार कर मार रहें है l जैसे आप तस्वीरों में देख सकते है l वीडियो 15 सितंबर का कोतवाली थाना के लंका स्थित की बतायी जा रही है।
इसके बाद भी उसकी रॉड और लाठी से पिटाई की गई। इसके बाद एक आरोपी ने दो बार ईंट उसके सिर पर पटका तो दूसरे ने ईंट जैसी किसी वस्तु से सिर पर वार किया। आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। हमलावर लंका के आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पीड़ित ने मामले में शनि बिंद का भी नाम लिया है, जो लंका का निवासी बताया जा रहा है।
शहर कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि मामले में तहरीर मिलते ही एक नामजद और नौ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के दौरान दो आरोपियों की पहचान हो गई हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस बाबत एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मामले के संदर्भ में अभियोग पंजीकृत कर मेडिकल कराया गया। सीसीटीवी कैमरे खंगाला जा रहा है बहुत जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे। ——————————ज्ञानेंद्र प्रसाद ( एस पी सिटी गाज़ीपुर )