गाजियाबाद:सनसनी लव ट्रायंगल में मर्डर! एक तरफा प्यार और कबाड़ीवाले को धारदार हथियार से काटा और वारदात को दिया अंजाम , पुलिस ने कैसे सुलझाई गुत्थी? पढे पूरी खबर ..

By Sanvaad News

Updated on:

Follow Us

गाजियाबाद ,संवाद पत्र । गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके हुई हत्या के मामले को पुलिस ने 20 घंटे में सुलझा लिया है. कबाड़ी का काम करन वाले भानू कि मौत एक युवती अपने प्रेमी के साथ मिलकर की. भानू मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, वो युवती से एकतरफा प्यार करता था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 20 घंटे के अंदर ही हत्या के मामले को सुलझा लिया है. जिस युवकी हत्या की गई थी उसका नाम भानू था. मृतक भानू बिहार का रहने वाला था और एक साल से महाराजपुर में अकेले किराये के कमरे में रहकर कबाड़ी का काम कर रहा था. इस हत्या का कारण मृतक भानू का एक लड़की से एकतरफा प्यार करने को बताया गया है।

पुलिस ने जब जांच की तो जांच में पता चला कि भानू एक लड़की रानी से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. रानी पहले से ही राजू थापा नामक युवक से प्यार करती थी और वो उसी से शादी करना चाहती थी. मृतक अक्सर अपने प्यार का इजहार रानी से करता था जिससे रानी को काफी परेशानी होती थी. रानी और राजू ने भानू को रास्ते से हटाने की साजिश रची और गुरुवार रात धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद भानू का शव महाराजपुर स्थित ईदगाह के पास सड़क पर डालकर फरार हो गए.

पुलिस ने आरोपियों किया अरेस्ट

एसीपी रजनीश उपाध्याय नें घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को जांच में लगाया. पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज से जानकारी के आधार पर शुक्रवार देर रात रानी और राजू को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि दोनों ने पुलिस पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की है।

बिहार का रहने वाल था युवक

एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि थाना लिंक रोड के महाराजपुर चौकी इंचार्ज टीम के साथ रात में गश्त कर रहे थे, उसी दौरान रात के लगभग 12.15 बजे महाराजपुर ईदगाह के सामने सड़क पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया. जब उसके पास जाकर उसका देखा तो व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था और उसकी छाती में बाईं तरफ किसी नुकीली वस्तु से घाव का निशान था जिससे खून बह रहा था. आस-पास के लोगों से पहचान कराई गई तो मृतक की पहचान भानू उर्फ निशांत पुत्र किशन शर्मा मूल रूप से बिहार के रहने वाला, जो कि पिछले एक वर्ष से महाराजपुर क्षेत्र में किराए पर अकेले रह रहा था, जो कबाड़ी का काम करता था. इस मामले में जांच और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ लिया गया. मामला एक तरफा प्यार का है जिसमें महिला और उसके साथी ने मिलकर भानु की हत्या कर दी थी।


Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment