गलत काम चाहे मदरसे में हो या मस्जिद में वह गलत ही है : मौलाना नजर जै़दी

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

अयोध्या, संवादपत्र । 72 शहीदों के ताबूत में बुधवार रात यहां दिल्ली से शिरकत करने आए मौलाना सैयद नजर जै़दी ज़ैनबी ने कहा है कि गलत काम चाहे मस्जिद में किया जाए या मदरसे में वह गलत ही कहा जाएगा। उनसे पूछा गया था कि अभी हाल ही में प्रयागराज में एक मदरसे में नकली नोट छापने का मामला सामने आया है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि गलत काम कहीं भी किया जाए, चाहे मस्जिद हो मदरसा हो या अन्य कोई भी धार्मिक स्थल उसको गलत ही माना जाएगा और उसको गलत ही कहा जाएगा।

उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार अपना काम कर रही है। वह जांच का विषय है। उन्होंने कहा हम सब सच के मानने वाले हैं। इसलिए कहा गया है कि सच का साथ दो, सच बोलो और सच के साथ रहो । मौलाना सैयद नज़र जैदी ने मौला अली के कौल को दोहराते हुए कहा कि मौला अली का कौल है कि जब तक जीयो लोग तुमसे मिलने आते रहें और जब इस दुनिया से रुखसत हो जाओ तो लोग तुम्हारी बातें करें तुम्हें याद करें।

अच्छे कामों के लिए उन्होंने अयोध्या के अवाम का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या धर्म नगरी है और इस धरती से हम अमन शांति और भाईचारे का पैगाम देते हैं। उन्होंने कहा यहां आकर हमको बहुत अच्छा लगा। उन्होंने तमाम मोमनीन का जो भी जियारत करने आए थे सभी का शुक्रिया अदा किया। इससे पहले शोक के माहौल में कर्बला के 72 शहीदों का ताबूत निकाला गया।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment