खूनी चेहरा, मुंह में सिगरेट,दिल में बदले की आग, रणबीर कपूर का ये वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा है बवाल

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। रणवीर ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘एनिमल’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्म रही है। फिल्म के हिट होने का क्रेडिट रणबीर कपूर की एक्टिंग और उनके लुक को जाता है। इस फिल्म में रणबीर ने लंबे बालों और दाढ़ी के साथ अपना रौबदार रूप दिखाया। वहीं फिल्म में एक्टर ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों को चौंकाया है, बल्कि उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को भी देखकर लोगों का माथा घूम गया था। पहली बार किसी फिल्म में रणबीर कपूर का ऐसा भयंकर अवतार देखने को मिला। इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग आठ महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक इस फिल्म की चर्चा नहीं थमी है। इसी बीच ये फिल्म एक बार से चर्चा में है और इस बार इसका एक डिलिटेड सीन खबरों में है।

रणबीर का दिखा खूनी अवतार

दरअसल, हाल ही में ‘एनिमल’ फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर कपूर का खूनी अवतार देखने को मिल रहा है। ये ‘एनिमल’ फिल्म का एक इंटेंस सीन है, जो कि डिलीट कर दिया गया था। इस सीन में नशे में धुत रणबीर अपने लिए एक ड्रिंक बनाते हुए कॉकपिट की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं। इस दौरान उनका चेहरा खून से लथपथ दिख रहा है और वह सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। इस सीन में कोई डायलॉग नहीं है और इसके बैग्राउंड में ‘पापा मेरी’ जान गाना बज रहा है। एनिमल का ये डिलिटेड सीन लोगों का अटेंशन ग्रैब कर रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग यही सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं कि इस सीन को फिल्म में क्यों नहीं लिया गया। 

फैंस ने किया रिएक्ट

फैन्स का कहना है कि अगर ये सीन फिल्म में होता तो ये फिल्म और भी ज्यादा पावरफुल हो सकती थी। एक फैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘ये सीन फिल्म से हटाने कि लिए हम संदीप रेड्डी वांगा को माफ नहीं कर पाएंगे। यह रणबीर द्वारा अपने भाई को मारने के बाद अपनी चुप्पी और पीड़ा दिखाने का एक शानदार प्रदर्शन है।’

रणबीर का वर्क फ्रंट

बता दें कि रणबीर कपूर ‘एनिमल’ की शानदार सफलता के बाद अब जल्द ही ‘रामायण’ में राम का किरदार में नजर आएंगे। एक्टर इस फिल्म की शूटिंग में लगे हुए हैं। डायरेक्टर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर और साई पल्लवी लीड रोल में हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ में डबल रोल में दिखाई देंगे। वह अबरार के छोटे भाई अजीज और रणविजय की भूमिका में नजर आएंगे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment