SSC CGL exam date: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जहां स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (SSC CGL 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन डेट को आगे बढ़ा दिया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में किसी कारणवश वह वंचिक रह गए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसएससी ने रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 27 जुलाई तक बढ़ा दी है।
फीस भुगतान की अंतिम तारीख
इससे पहले एसएससी सीजीएल 2024 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 24 जुलाई थी। आयोग ने फीस भुगतान की अंतिम तारीख भी 25 जुलाई से बढ़ाकर 28 जुलाई कर दी है। अभ्यर्थी अगले माह 10 और 11 अगस्त को आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों में कुल 17,727 रिक्तियों को भरना है।
भुगतान शुल्क
बता दें कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन में उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PwBD) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ESM) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
आधिकारिक नोटिस में कही ये बात
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा की नोटिफिकेशन में प्रासंगिक भाग, जहां अंतिम तारीख को पात्रता का पता लगाने के लिए महत्वपूर्ण तारीख माना गया था, अब नई अंतिम तारीख यानी 27 जुलाई के अनुसार होगी। ‘आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो’ यानी 10 अगस्त से 11 अगस्त (23:00 बजे) की तारीखें अपरिवर्तित रहेंगी।” आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2024 सितंबर-अक्टूबर 2024 और टियर 2 दिसंबर में आयोजित होने वाली है।