खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में तैनात संविदा कर्मचारियों को भी मिलेगा सरकारी आवास

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us


लखनऊ, संवादपत्र ।
 स्वास्थ्य विभाग में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत तैनात संविदा कर्मचारियों को सरकारी आवास मिल सकेगा। इसके लिए जिले के सीएमओ को जल्द ही नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से पत्र भेजा जायेगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मयंक ठाकुर ने दी है।

प्रदेश अध्यक्ष मयंक ठाकुर ने बताया कि 7 अगस्त को संगठन ने एमडी ऑफिस का घेराव किया था, जिसमें संविदा कर्मचारियों की 10 मांगों पर सहमति बनी थी,  लेकिन अभी तक उस पर कोई पत्र जारी नहीं हो सका है। यही वजह रही कि एक बार फिर मिशन निदेशक से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्या को शीघ्र दूर करने की मांग की।  

संविदाकर्मियों का सितंबर से तबादले शुरू हो जायेंगे।  DA और EPF के लिए जल्द ही पत्र शासन को भेजा जायेगा। एचआरए के लिए पत्र केंद्र सरकार को लिख दिया गया है। वहीं  सरकारी आवास में एनएचएम कर्मचारियों को कमरा आवंटन किए जाने के लिए भी पत्र मिशन निदेशक की तरफ से समस्त सीएमओ को 1 से 2 दिन में जारी कर दिया जाएगा।

कोविड कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए सीएमओ को भी पत्र भेजने की तैयारी है। पीएमएमवीवाई की राशि 10 से 15 दिन में संबंधित के खातों में पहुंचने की बात सामने आ रही है। अन्य मांगों के लिए भी जल्द कार्रवाई का भरोसा मिशन निदेशक की तरफ से दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष मयंक ठाकुर के अलावा महामंत्री आदित्य भारती,राम प्रताप सिंह, रविंद्र शुक्ला आदि शामिल रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment