क्यों मिस्टर ICC कहे जाते थे शिखर धवन? ‘गब्बर’ के इन आंकड़ों से मिल जाएगा जवाब; जानें अटूट रिकॉर्ड

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

Shikhar Dhawan Retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 38 साल के धवन लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. उन्होंने आखिरी टेस्ट 2018, आखिरी वनडे 2022 और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2021 में खेला था. हालांकि, धवन को मिस्टर आईसीसी के नाम से जाना जाता है. 

शिखर धवन अब आईपीएल में भी खेलते नहीं दिखेंगे. उन्होंने सभी तरह की क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. धवन ने संन्यास का एलान करते हुए कहा, “मेरे जीवन में एक ही मंजिल थी, भारत के लिए खेलना. मैं इस मुकाम को हासिल करने में सफल भी हुआ, जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं. वो कहते हैं न, कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी होता है, बस मैं भी अब ऐसा ही करने जा रहा हूं. मैंने अंतर्राष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से भी संन्यास लेना का फैसला कर लिया है. मेरे दिल में सुकून है कि मुझे अपने देश के लिए खूब सारे मैच खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मैं BCCI और फैंस का भी धन्यवाद करता हूं.” 

जानें क्यों धवन को कहा जाता था मिस्टर आईसीसी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2015 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
एशिया कप 2018 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 10,867 रन 

2013 चैंपियंस ट्रॉफी में धवन का प्रदर्शन 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 94 गेंदों में 114 रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ 107 गेंदों में नाबाद 102 रन
पाकिस्तान के खिलाफ 41 गेंदों में 48 रन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 68 रन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 31 रन

विव रिचर्ड्स भी धवन से पीछे 

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में (कम से कम 1000 रनों में) शिखर धवन का औसत दुनिया के हर बल्लेबाज से ज्यादा है. इस मामले में धवन विव रिचर्ड्स, सौरव गांगुली, रोहित शर्मा और सईद अनवर जैसे दिग्गजों से भी आगे हैं. आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में धवन का औसत 65.15 का रहा है, जो सर्वाधिक है. 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment