क्या 75 वाला कानून मोदी जी पर लागू नहीं होगा? केजरीवाल की मोहन भागवत को चिट्ठी, फिर पूछे 5 सवाल…

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

संवाद पत्र । दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर बीजेपी और RSS पर निशाना साधते हुए नजर आए. उन्होंने RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर बीजेपी को लेकर 5 सवाल किए. इन सवालों में उन्होंने बीजेपी का घेराव किया और RSS प्रमुख मोहन भागवत से पूछा कि 75 साल वाला कानून मोदी जी पर लागू नहीं होगा. क्या सबके लिए कानून का समान नहीं किया जाना चाहिए?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देने के बाद से लगातार बीजेपी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर हमलावर नजर आ रहे हैं. अब एक बार फिर उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से 5 सवाल किए और इस बार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को सीधा चिट्ठी लिखी और जमकर निशाना साधा. उन्होंने कई तीखे सवाल किए।

केजरीवाल के 5 सवाल-

1) आप सबने मिलकर कानून बनाया कि 75 साल की उम्र के बाद बीजेपी नेता रिटायर हो जाएंगे. इस कानून का खूब प्रचार किया गया और इसी कानून के तहत आडवाणी जी और क मुरली मनोहर जोशी जी जैसे कद्दावर बीजेपी नेताओं को रिटायर किया गया. अब अमित शाह दी का कहना है कि वो कानून मोदी जी पर लागू नहीं होगा? क्या इस पर आपकी सहमति है? क्या सबके लिए कानून का समान नहीं किया जाना चाहिए.

2) 28 जून 2023 को मोदी जी ने एक सार्वजनिक भाषण में एक पार्टी और उनके नेता पर 70 हज़ार के घोटाले का आरोप लगाया और कुछ दिन बाद उस नेता के साथ सरकार बना ली और उसी नेता, जिसको कल तक भ्रष्ट कहते थे. उसे उपमुख्यमंत्री बना दिया. ऐसे कई मामले हैं. जब दूसरी पार्टी के भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल कराया गया. क्या आपने ऐसी बीजेपी की कल्पना की थी. यह सब देखकर आपको कष्ट नहीं होता?

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment