क्या अनु अग्रवाल का 4 बच्चों के पिता महेश भट्ट संग था अफेयर? एक्ट्रेस ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

आशिकी 90 के दशक की सबसे पॉपुलर और सफल फिल्मों में से एक है, जिसने इस फिल्म के दोनों स्टार्स अनु अग्रवाल और राहुल रॉय को रातों-रात स्टार बना दिया था। लेकिन फिल्म के दोनों स्टार का ये स्टारडम लंबे समय तक कायम नहीं रह सका। अनु अग्रवाल का करियर एक हादसे के बाद पूरी तरह बर्बाद हो गया। एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी, जिसके बाद वह बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं। ‘आशिकी’ की सफलता के बाद अनु का नाम फिल्म मेकर और डायरेक्टर महेश भट्ट से भी जोड़ा जाने लगा। कहा जाने लगा कि एक्ट्रेस का महेश भट्ट से अफेयर चल रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस ने अब सालों बाद पहली बार इसको लेकर बात की है।

महेश भट्ट अनु अग्रवाल को बुलाते थे ‘वन टेक आर्टिस्ट’

महेश भट्ट के साथ अनु अग्रवाल के अफेयर की चर्चा तब पहली बार उड़ी थी, जब आशिकी की शूटिंग के दौरान दिग्गज फिल्म मेकर अनु को वन टेक आर्टिस्ट बुलाने लगे थे। वो अनु की एक्टिंग स्किल और काम से बहुत खुश थे। वह अक्सर फिल्म के सेट पर अभिनेत्री की तारीफ करते, जिसके चलते उन दिनों ऐसी अफवाहें उड़ने लगीं कि अनु अग्रवाल का शादीशुदा महेश भट्ट संग अफेयर चल रहा है, जिसके चलते उन्हें ये फिल्म मिली है। 

महेश भट्ट संग अफेयर की अफवाहों को लेकर क्या बोलीं अनु अग्रवाल

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अनु से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा- ‘ये गलत है, मेरा महेश भट्ट के साथ कोई रिश्ता नहीं था। वो मुझे एक डायरेक्टर के तौर पर पसंद करते थे, उन्हें मेरा काम पसंद था। इसके अलावा कुछ नहीं था। किसी को मेरे बारे में कुछ पता नहीं था। मैं मुंबई में अकेले रहती थी। मेरे माता-पिता नहीं थे और मैं एक मॉडल थी। ये एक वन-टेक शॉट था। आशिकी में मेरे सभी शॉट वन-टेक थे। इसलिए महेश भट्ट मुझे ‘वन टेक आर्टिस्ट’ कहकर बुलाते थे। मैंने तो पहले कभी ये शब्द भी नहीं सुना था।’

बाद में देखे लोगों के रिएक्शनः अनु अग्रवाल

अनु आगे कहती हैं- ‘मुझे लगता है कि बहुत से लोगों को ये पसंद नहीं आया था। आपको तो पता ही होगा कि ये कैसा होता है। दूसरे लोग आपसे जलने लगते हैं और इसीलिए उस दौर में कई लोग ऐसी अफवाहें फैलाने लगे। फिल्म रिलीज होने के बाद मैंने जो रिएक्शन देखे, उससे पता चला कि लोग मुझे और महेश भट्ट को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं। हमे लेकर सवाल उठा रहे हैं। मुझसे पूछा गया कि वह मुझे लेकर इतने पक्षपाती क्यों हैं? वो मेरी इतनी तारीफ क्यों करते हैं? उस दौर में मेरे पास बहुत ज्यादा काम था, इसलिए मैंने इन अफवाहों को अनदेखा कर दिया। मैं अकेले रहने वाली एक यंग लड़की थी, जो 22 साल की उम्र में सब अकेले ही संभाल रही थी।’

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment