कोलकाता महिला डॉक्टर मामले में मायावती का ममता बनर्जी पर हमला, बोलीं- TMC सरकार धार्मिक-राजनीतिक रंग देने लगी

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

Kolkata Female Doctor Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वारदात का मामला गरमाता जा रहा हैं। एक ओर जहां डॉक्टर हड़ताल पर हैं, वहीं राजनीतिक दल जुबानी हमला बोल रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने टीएमसी सरकार पर हमला बोला और ममता बनर्जी पर आरोप लगाए।

लखनऊ, संवाद पत्र: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के आह्वान पर डॉक्टर 24 घंटे के लिए हड़ताल पर है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में इस घटना को लेकर डॉक्टरों में रोष देखा जा रहा है। वहीं इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ममता सरकार पर जोरदार हमला बोल दिया है। मायावती ने कहा कि टीएमसी सरकार अपने बचाव में इसे धार्मिक और राजनीतिक रंग देने लगी है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने आधिकारिक एक्स से इस मामले में एक के बाद एक कई पोस्ट कर दिए हैं। मायावती ने पोस्ट के जरिये कहा कि बंगाल में लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर जघन्यता पर पूरा देश चिंतित और आक्रोशित है। फिर भी TMC सरकार अपने बचाव में इसे धार्मिक और राजनीतिक रंग देने में लगी है। इस मामले को लेकर मायावती ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष भी इस मामले में कम नहीं है। मायावती ने कहा कि ऐसे में दोषियों को सख्त सजा और पीड़ित परिवार को न्याय कैसे मिले, इसकी चिंता जरूरी है।

दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा कि ‘अतः इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप आदि को त्याग कर असली दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आगे आना होगा। पीड़ित परिवार ने मुआवजा नहीं लेने और न्याय की बात कही है। मायावती ने कहा कि उनकी पीड़ा और घटना को लेकर इंसाफ के तकाज़े पर सभी को गंभीर होने की जरूरत है।

मायावती ने इस घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का समर्थन किया है। मायावती ने पोस्ट के जरिये कहा कि इस घटना को लेकर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों का आंदोलन भी अपनी जगह सही है, जिसका समर्थन भी है। इस दौरान गरीब मरीजों के इलाज की तरफ भी जरूर ध्यान दिया जाए तो यह उचित होगा। साथ ही, सरकार अस्पतालों व डाक्टरों की भी सुरक्षा व सम्मान का विशेष ध्यान रखेे। बता दें, महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले की जांच कर रही CBI टीम शनिवार को भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंची थी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment